85 छात्राओं को दी स्मार्ट गर्ल्स, स्मार्ट लाईफ की ट्रेनिंग
उज्जैन। भारतीय जैन संगठना द्वारा स्मार्ट गर्ल्स, स्मार्ट लाईफ पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 85 छात्राओं को ट्रेनिंग दी गई।
2 एवं 3 अगस्त को देवास रोड़ स्थित उज्जैन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला में ट्रेनर राजश्री चौधरी ने छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान, पर्सनल हाईजिन, कम्यूकेशन स्कील संवाद, सेल्फ डिफेंस, मीडिया का प्रभाव, मित्रों का चयन तथा अन्य सामाजिक समस्याएं एवं उनका समाधान आदि विषयों पर रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से जानकारी दी गई। इस वर्कशॉप में छात्राओं एवं उनके पालकों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न किये और निःसंकोच अपनी समस्याओं को बताया।