top header advertisement
Home - उज्जैन << किसी भी दर्शनार्थियों को परेशानी न उठाना पड़े ऐसी व्यवस्था होगी

किसी भी दर्शनार्थियों को परेशानी न उठाना पड़े ऐसी व्यवस्था होगी



प्रभारी मंत्री ने नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करवाने के लिए दिए निर्देश 
उज्जैन |  नागपंचमी  पर्व  5 अगस्त को मनाया जाएगा।भगवान नागचंद्रेश्वर के पट 4 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे  विधि विधान से पूजन के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दिन श्रावण सोमवार भी है इसलिए भगवान महाकाल के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने  संभागायुक्त,  पुलिस  महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि  वे  दर्शन की ऐसी प्रभावी व्यवस्था करें जिससे आम दर्शनार्थियों को किसी भी तरह से परेशानी न उठाना पड़े। उन्होंने  भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए जाने वाले श्रद्धालुओं की पृथक से लाइन एवं नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की  पृथक लाइन लगाने को कहा है। प्रभारी मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि  श्रद्धालुओं को लाइन में लगने के बाद कम से कम समय में दर्शन का लाभ मिल सके इसके लिए भी प्रशासन को भरसक प्रयास करना चाहिए।
   प्रभारी मंत्री ने  प्रशासन  को  निर्देश  दिए  है कि दर्शन  लाइन में लगे श्रद्धालुओं को  पीने का पानी उपलब्ध करवाया  जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा  है कि श्रद्धालुओं को यदि आवश्यकता पड़े तो लाइन में  ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।  मंत्री ने कहा है कि पूरे मंदिर के आसपास सार्वजनिक उद्घोषणा के लिए व्यवस्था की जाए तथा मंदिर के बाहर बने होल्डअप में एलइडी प्रोजेक्टर पर सतत लाइव दर्शन की व्यवस्था की जाए। प्रभारी  मंत्री  ने  दर्शनार्थियों   के लिए अतिरिक्त प्रसाद काउंटर एवं निशुल्क अन्य क्षेत्र के परमिशन के काउंटर लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए खोया पाया केंद्र, शीघ्र दर्शन काउंटर, दिव्यांगजन की व्यवस्था के लिए काउंटर लगाकर दर्शनार्थियों सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Leave a reply