महिला एवं बाल विकास मंत्री का उज्जैन दौरा कार्यक्रम
उज्जैन | प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी 5 अगस्त को उज्जैन प्रवास पर आ रही है। वे यहां पर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेगी एवं विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी 4 अगस्त की शाम 7:30 बजे ट्रेन से रवाना होकर 5 अगस्त की सुबह 5:40 पर उज्जैन पहुंचेगी।यहां पहुंचने के बाद वे भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेगी। उसके बाद लालपुर के बालिका गृह में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होगी।मंत्री प्रातः 11:00 बजे कीर्ति मंदिर के सभागृह में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा इसके बाद दोपहर 2:30 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी। बैठक के बाद वे भोपाल प्रस्थान करेगी।