top header advertisement
Home - उज्जैन << रेल राष्ट्र की संपत्ति है इसे किसी भी हालत में बेचा नही जाना चाहिए- दादा माहुरकर

रेल राष्ट्र की संपत्ति है इसे किसी भी हालत में बेचा नही जाना चाहिए- दादा माहुरकर



उज्जैन। रेल राष्ट्र की संपत्ति है इसे किसी भी हालत में बेचा नही जाना चाहिए।
परे मजदूर संघ के महामंत्री एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेजी माहुरकर ने उक्त बात स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों की आम सभा के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कही। माहुरकर ने भारत सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण एवं आउट सौरसिंग का तीव्र विरोध किया। उन्होंने बताया कि पूरी रेल अब निजी हाथों में सौपी जा रही है जो न केवल रेलवे बल्कि उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये भी आने वाले समय मे बहुत घातक सिद्ध होगी। निजी कम्पनियां मनमाना किराया वसूल करेगी जैसा निजी बस वसूल करती है एवं यात्रियों के सुरक्षा की कोई ग्यारंटी नहीं। माहुरकर ने कहा कि रेलवे ट्रेड यूनियन के कारण ही सरकार वेतन आयोग लेने को मजबूर होती है जिसका फायदा लाखों रेल कर्मियों को मिलता है। उन्होंने रेल कर्मियो की खराब वर्किंग परिस्थिति का जिक्र किया फिर भी रेल कर्मी बहुत मेहनत से ईमानदारी से काम करता है और ट्रेनों का सुरक्षित संचालन करता है। हम लगातार सरकार से बात कर रेल कर्मियों की बेहतरी करने के लिए दबाव बनाते है इसी के फलस्वरूप हमारे ट्रेक मेंटेनर को हार्ड ड्यूटी भत्ता एवं गेटमैन भत्ता स्वीकृत करवाया, रनिंग भत्ता बड़ी हुई दरों स्वीकृत करवाया, रेलवे की कई केटेगरी पॉइंट्स मेंन, स्टेशन मास्टर्स ,बिजली कर्मियों के लिए हार्ड ड्यूटी भत्ते की मांग हम लगातार कर रहे है। हम लगातार सरकार से नई पेंशन योजना को बंद कर रेलकर्मियों हेतु पुरानी पेंशन लागू करने की मांग कर रहे है क्योंकि प्रतिदिन 2 रेल कर्मचारी दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत हो जाते है जिसकी संख्या सीमा पर शहीद जवानों से भी ज्यादा है।
माहुरकर ने सरकार द्वारा रेलवे कॉलोनी को निजी हाथो में सौपने के निर्णय को राष्ट्र की संपत्ति बेचने जैसा बताया। उन्होंने रेलवे में लाभकारी प्रोडक्शन यूनिट को निजी हाथों में देने के सरकार के निर्णय का तीव्र विरोध किया एवं रेल कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के बारे बताया। मजदूर संघ की सभा के दौरान एसोसिएशन फॉर पीवे इंजीनियर्स एवं पीपी, पॉन्ट्स मेंन एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं एवं माँगों का ज्ञापन माहुरकर को सौपा। प्रेसवार्ता से पूर्व परे मजदूर की संघ की सभा को अध्यक्ष शरीफ खान पठान, मंडल मंत्री बीके गर्ग ने संबोधित किया। सभा में शाखा सचिव बीएल सूर्यवंशी, अभिलाष नागर, नरेंद्र सहगल, नानक सिंह, विनोद यादव, आनंद भट्ट आदि बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष एस के यादव ने किया।

Leave a reply