top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रजापति समाज ने हरियाली अमावस्या पर की श्री यादे माता की महाआरती

प्रजापति समाज ने हरियाली अमावस्या पर की श्री यादे माता की महाआरती



उज्जैन। प्रजापति समाज द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर श्री यादे माता मंदिर एवं धर्मशाला रामघाट पर समाज की आराध्या मां श्री यादे की महाआरती कर प्रसादी वितरित की।
प्रजापति चौरासी संघ अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने इस अवसर पर धर्मशाला के शेष बचे अति आवश्यक भाग के निर्माण कार्य की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए सभी को अवगत कराया एवं श्री यादे माता की प्रतिमा संगमरमर से बनाए जाने की आवश्यकता बताई एवं समाज की परंपरागत प्रथाओं को कम किये जाने बाबत आगामी दिनों में संघ द्वारा समाजहित में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में जानकारी दी। संघ के समन्वय संयोजक बद्रीलाल चावड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि धर्मशाला का शेष भाग जिस पर टीन शेड बना हुआ है उस पर सीमेंट कांक्रीट की छत डालना अति आवश्यक है। संघ के समन्वय संयोजक प्रजापति छगनलाल चक्रवर्ती एवं महासचिव लीलाधर कुंभकार ने बताया कि पूर्व में शेष रहे कार्य जिसमें समाज की जनगणना एवं चौरासी संघ की समस्त इकाईयों द्वारा जो नियम है उनको एक सूत्र में बांधना ताकि समाज हित में कोई विरोधाभास उत्पन्न ना हो। संघ के पदाधिकारी किशोर तनोड़ियावाले एवं सालगराम प्रजापति ने बताया कि आगामी दिनों में एक वृहत्त बैठक का आयोजन 18 अगस्त रविवार को आहूत की जाना चाहिये। इस बात का समर्थन करते हुए नंदकिशोर हिरालाल एवं जगदीश नगरिया ने बताया कि इसका समय उक्त दिनों को दोपहर 3 बजे होना चाहिये। इसका स्थान हनुमानगढ़ी बड़नगर रोड़ तय किया गया। प्रकाश प्रजापत एवं एल्डरमेन दुलीचंद प्रजापत ने बताया कि समाजहित के कार्य हमसब को मिलकर सुचारू रूप से संपन्न करना चाहिये वर्तमान में अभी जो चर्चा की गई है उसको आगामी बैठक में मूर्तरूप देकर बड़ा कार्यक्रम करने की जो बात कही गई है वह भी हमको संकल्प लेना चाहिये। इस अवसर पर राजेन्द्र लाडूना, रवि प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, कमल नंदवाना, मनोहर पंडलाय, एड. नाना भैया, शेखर चक्रवर्ती, नरेन्द्र प्रजापत, सूरजमल टेलर, संतोष प्रजापत, अनिल प्रजापत, पुरूषोत्तम प्रजापत, पारस बिलोटिया सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे। यह जानकारी दिनेश कुंभकार ने दी। 

Leave a reply