top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी ट्रेनों में शौचालय, सीनियर सिटीजन के लिए पोर्टर, व्हील चेयर की मांग

सभी ट्रेनों में शौचालय, सीनियर सिटीजन के लिए पोर्टर, व्हील चेयर की मांग



उज्जैन। रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के चेयरमेन से मुलाकात कर डॉ. विमल गर्ग ने सभी ट्रेनों से शौचालय की समस्या का समाधान करने तथा सीनियर सिटीजन के लिए पोर्टर एवं व्हील चेयर की सुविधा प्रदान करने की मांग की। 
डॉ. विमल गर्ग ने कहा कि कई यात्री ट्रेनों में शौचालय की सुविधा नहीं है एवं कई ट्रेनों में सिर्फ इंडियन पध्दति के शौचालय हैं, वेस्टर्न पध्दति के नहीं जबकि सभी ट्रेनों में अनिवार्य रूप से इंडियन एवं वेस्टर्न शाचौलय हों। साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए पोर्टर एवं व्हील चेयर की सुविधा मुहैया कराई जाए। डॉ. गर्ग ने कहा कि कई बार सीनियर सिटीजन अकेले या पत्नी के साथ यात्रा करते हैं उस समय उनके साथ सामान ज्यादा होने पर वे खुद नहीं उठा सकते, वहीं ट्रेन के कोच से निकासी द्वार की दूरी बहुत अधिक होती है। कई बुजुर्ग पैदल चलने में असमर्थ रहते हैं। ऐसी व्यवस्था की जाये की यात्रा का आरक्षण कराते समय ही उनके द्वारा आवेदन करने पर यात्रा समाप्ति पर कोच के बाहर की पोर्टर या व्हील चेयर आवश्यकतानुसार मांग पर उपलब्ध हो सके, यह सेवा सशुल्क दी जा सकती है। 

Leave a reply