top header advertisement
Home - उज्जैन << पिछले चौबीस घंटे में संभाग के आगर-मालवा जिले में सर्वाधिक 41.9 मिमी वर्षा दर्ज

पिछले चौबीस घंटे में संभाग के आगर-मालवा जिले में सर्वाधिक 41.9 मिमी वर्षा दर्ज


 

उज्जैन | उज्जैन संभाग में 2 अगस्त की प्रात: समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटों के दौरान औसत 14.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। चौबीस घंटे के दौरान संभाग के आगर-मालवा जिले में सर्वाधिक 41.9 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान संभाग के उज्जैन जिले में 0.9 मिमी, देवास में 2.7, शाजापुर में 21.2, रतलाम में 3.6, मंदसौर में 14, नीमच में 20.4 और आगर-मालवा जिले में 41.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। अभी तक संभाग में औसत 527 मिमी वर्षा हो गई है। गत वर्ष इसी अवधि में संभाग में औसत 456.5 मिमी वर्षा हुई थी।
   अभी तक उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 533.3 मिमी, देवास में 463, शाजापुर में 556.6, रतलाम में 596.8, मंदसौर में 558.6, नीमच में 521.8, आगर-मालवा जिले में 459.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 441 मिमी, देवास में 406.4, शाजापुर में 463.8, रतलाम में 465.9, मंदसौर में 367.6, नीमच में 498.6, आगर-मालवा जिले में 552.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

Leave a reply