जल शक्ति अभियान के तहत शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण का कार्य जारी
उज्जैन | जल शक्ति अभियान के तहत जिले में शासकीय भवनों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य जोरशोर से जारी है। इसी तरह विभिन्न अंचलों में ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ियों, मनरेगा आदि के अन्तर्गत पौधारोपण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
उज्जैन शहर में स्थित अनुविभागीय अधिकारी कृषि के कार्यालय में वाटर रिचार्ज के लिये रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिये भवन के ऊपर पाईप लाइन के द्वारा पानी को जमीन में उतारा गया है। इसके लिये रिचार्ज पिट भी तैयार किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत भवन जलोदसंजर में भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करते हुए पाईप लाइन के जरिये छत का पानी जमीन में रिचार्ज हेतु उतारने के उपकरण लगाये गये हैं।
जल शक्ति अभियान के तहत सघन वानिकी के लिये जलोदसंजर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा 200 पौधे रोपे गये हैं एवं इनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया है। जिला पंचायत में विभिन्न मैदानी अधिकारियों को जल संचय अभियान के बारे में जानकारी देने, रिचार्ज के विभिन्न उपायों के बारे में प्रचार-प्रसार के लिये कृषक एवं अधिकारीगणों की संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें कृषि वैज्ञानिक श्री एसके शर्मा ने जल संरक्षण के लाभ बताये। कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश राठौर भी मौजूद थे। संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक श्री शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मालवा क्षेत्र का भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। उज्जैन जिले में वन का क्षेत्र नगण्य है, इसलिये यहां पर वर्षा जल का संचय अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिये, अन्यथा मालवा धीरे-धीरे रेगिस्तान में तब्दील हो सकता है। पानी की महत्ता के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में दो वर्षों से लगातार कम बारिश हो रही है, इस कारण कृषि के साथ-साथ पेयजल का भी संकट सामने खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कृषक अपने खेत में खेत तालाब बनाये, घर के पानी को रिचार्ज करने के लिये पिट बनाये तो आने वाले वर्षों में हम भूजल स्तर को बढ़ा सकते हैं।