top header advertisement
Home - उज्जैन << हरियाली अमावस्या पर हुआ दंगल , पहलवानों की साठ जोड़ियों के बीच हुई जोर आजमाईश

हरियाली अमावस्या पर हुआ दंगल , पहलवानों की साठ जोड़ियों के बीच हुई जोर आजमाईश


उज्जैन। पचास वर्षों से हो रहा है कुश्ती स्पर्धा का आयोजन हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में पहलवानो के बीच कुश्ती हुई।
उज्जैन नीलगंगा स्थित हनुमान मंदिर पर हरियाली अमावस्या पर 60 जोड़ पहलवानो की जोर आजमाइश पिछले 50 वर्षों से महंत जी की स्मृति में हुई कुश्ती का आयोजन।
नीलगंगा स्थित हनुमान मंदिर पर स्वर्गीय महंत राधेस्याम की  स्मृति में पिछले 50 वर्षों से कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है हरियाली अमावस पर होने वाले कुश्ती के आयोजन में 15 साल से लेकर 40 साल तक के पहलवानों ने हिस्सा लिया |
प्रतिवर्ष होने वाली कुश्ती  में प्रदेश के जिलों  से पहलवान आते हैं और अपना जोर आजमाइश करते हैं | यहाँ होने वाली कुश्ती  को देखने के लिए  क्षेत्रवासियों की भीड़ भी उमड़ी  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर बैरागी ,कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ भी मौजूद रहे |

Leave a reply