समर्पण, सद्भाव के साथ ली सेवा और जलसंग्रहण की शपथ
लायंस क्लब उज्जैन डायनामिक का शपथग्रहण समारोह संपन्न
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन डायनामिक की 2019-20 की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह विगत दिवस मनोरमा गार्डन पर संपन्न हुआ।
नवनियुक्त सचिव दिलीप जैन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 आरजी पाठक के मुख्य आतिथ्य व पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती की विशेष उपस्थिति में शपथ अधिकारी बलवीरसिंह साहनी ने नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता व कार्यकारिणी को समर्पण, सद्भाव और समन्वय के साथ सेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद क्लब के आव्हान पर क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों सहित विशेष रूप से उपस्थित खंडेलवाल, अग्रवाल, जैन आदि समाजों के सदस्यों ने एकस्वर में अपने-अपने घरों में जल संग्रहण व भूजल स्तर में वृध्दि हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने तथा वर्षाकाल में 11 पौधे अपने-अपने क्षेत्रों में लगाकर उनके हरा भरा होकर वृक्ष बनने तक संरक्षण का संकल्प लिया। क्लब अध्यक्ष गुप्ता ने संबोधन में कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही लायंस क्लब की पहचान है और इसे सतत जारी रखने हेतु हमारी टीम पूर्ण क्षमता से कार्य करते हुए इस कार्यकाल में नया इतिहास रचेगी। क्लब का प्रतिवेदन निवर्तमान अध्यक्ष निमेष अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। अतिथि स्वागत क्लब पदाधिकारियों ने किया। संचालन अजय जसोरिया व राजेश गर्ग ने किया एवं आभार सुमित शाह ने माना।