बाबा बालकदास महाराज के 75वें निर्वाण दिवस पर होगा आयोजन
उज्जैन। श्री महंत 1008 बाबा बालकदास महाराज की 75वीं पुण्यतिथि (निर्वाण दिवस) श्री अलखमेहरधाम उदासीन आश्रम शिवाजी पार्क में 2 अगस्त से 4 अगस्त तक मनाई जाएगी।
आज 2 अगस्त को दोपहर 1 बजे श्री अखंड पाठ साहेब का आरंभ होगा। 3 अगस्त को ब्रह्मभोज होगा एवं 4 अगस्त को मेले की समाप्ति एवं प्रसाद वितरण दोपहर 1 बजे होगा। तीन दिवसीय आयोजन में सुबह शाम बाहर से पधारे हुए गुणी ज्ञानी भजनोपदेशक अपनी मधुर वाणी से संगत को रसपान करायेंगे। यह समस्त आयोजन आश्रम के श्रीमहंत स्वामी आत्मादास के सानिध्य में होगा।