100 निराश्रितों को वितरित किये 10-10 किलो गेहूं
बुजुर्गों के साथ पौधारोपण कर युवा पीढ़ी को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उज्जैन। युवा मंच संतसंग समिति द्वारा ढांचा भवन सांदीपनि नगर में सौ निराश्रित बुजुर्गों को दस-दस किलो गेहूं वितरित किये। साथ ही हरियाली अमावस्या के मौके पर बुजुर्गों के साथ पौधारोपण कर युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
समिति अध्यक्ष मनोहर परमार के अनुसार प्रति माह की तरह इस माह की पहली तारीख को सौ निराश्रित बुजुर्गों को अन्न वितरित किये गये ताकि उन्हें भोजन के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़ें। इस दौरान जयपुर राजस्थान के समाजसेवी आर.के .अग्रवाल ने अनाज वितरण हेतु समिति को 11 हजार रूपये भेंट किये। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चितोडा, श्याम माहेश्वरी, लायंस क्लब के कैलाश डागा, युवा मंच सत्संग समिति के संस्थापक गोपाल बागरवाल, अध्यक्ष मनोहर परमार, कुलदीप धारिया, महिला मंडल कविता राय, महेश सोनाने, संतोष शर्मा, धनीराम रायकवार आदि मौजूद थे।