लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री ने किये भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन
उज्जैन | माननीय श्री तुलसी सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का सपरिवार दर्शन एवं पूजन-अभिषेक किया। पूजन श्री अभिषेक शर्मा (बाला गुरू) एवं पं. दीपक शर्मा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर श्री बटुकशंकर जोशी, नागदा विधायक श्री दीलिप गुर्जर, तराना विधायक श्री महेश परमार, श्री दीपक मित्तल समिति सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी, सहा.प्रशासनिक अधिकारी श्री दीलिप गरूड आदि उपस्थित थे।