तीन व्यक्तियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने तीन व्यक्तियों पर रासुका की कार्यवाही की है। कलेक्टर ने अनावेदक कीर्तिवर्द्धन केलकर उज्जैन के विरूद्ध खाद्य अधिकारियों द्वारा श्रीकृष्ण उद्योग में छापामार कार्यवाही करने पर मिलावटी घी निर्माण एवं पैकिंग करना पाये जाने पर एवं उक्त कृत्य सतत जारी रखने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये हैं।
इसी तरह कलेक्टर ने रौनक पिता मनोहरसिंह गुर्जर निवासी चिमनगंज थाना उज्जैन, रोशन पिता मनोहरसिंह गुर्जर थाना चिमनगंज मंडी के विरूद्ध वर्षों से लगातार सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम दुस्साहसपूर्ण मारपीट, आगजनी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कृत्य करने पर रासुका की कार्यवाही की है।