top header advertisement
Home - उज्जैन << पार्श्वनाथ सिटी कालोनी के मैनेजर को किया केद

पार्श्वनाथ सिटी कालोनी के मैनेजर को किया केद


उज्जैन के देवास रोड स्थिति पार्श्वनाथ सिटी कालोनी में बिजली बिल बकाया होने की बात को लेकर कॉलोनी नाइजर के प्रोजेक्ट ऑफिस के मैनेजर को रहवासियों ने किया कमरे में बंद । मैनेजर के जवाब से असंतुष्ट लोगों ने 2 घंटे तक कमरे मे कैद करकर मैनेजर को रखा। 
उज्जैन के देवास रोड पर स्थित पाश्र्वनाथ सिटी कॉलोनी में बिजली के बिल का विवाद रहवासियों के लिए समस्या बन गई है  । कॉलोनी का 2 माह का 5 लाख रुपए बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत कंपनी ने कनेक्शन काटने का नोटिस चस्पा कर दिया था ।  जबकि कॉलोनी के रहवासियों ने मैनेजर विजय चंदेल को पूर्व में ही बिजली के बिल का पैसा दे दिया था।  इस दौरान रहवासियों को कॉलोनी नाइजर स्टाफ में जमकर बहस हुई । कॉलोनी के रहवासी आर एस राठौर का कहना है कि कॉलोनी में बिजली उपकेंद्र नहीं होने के चलते बिजली सप्लाई के समुचित इंतजाम नहीं है । कालोनी नाइजर ने एक बड़ा कनेक्शन ले रखा है।  इसी से सभी रहवासियों तक बिजली सप्लाई पहुंचाई जाती है।  जिसका बिल रहवासी प्रोजेक्ट कार्यालय में जमा करते हैं लेकिन यहां से 2 माह का बिल जमा नहीं होने पर बिजली कंपनी ने कनेक्शन विच्छेदन करने का नोटिस दिया है।  इसी कारण सभी आग बबूला हो गए थे और कार्यालय का घेराव कर मैनेजर को खरी-खोटी सुनाई और बाद में उसे ऑफिस में ही 2 घंटे के लिए कैद कर दिया  कंपनी की ओर से जब 3 लाख बिजली विभाग में जमा हुए तब मैनेजर को छोड़ा गया।

Leave a reply