सज्जनसिंह वर्मा ‘अपरिपक्व’ मंत्री, कांग्रेस संगठन इस्तीफा ले
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी को ‘बच्चा बुध्दि’ कहने का विरोध-म.प्र. कांग्रेस कमेटी महामंत्री भरत पोरवाल ने राहुल गांधी, कमलनाथ को पत्र लिखकर प्रभारी मंत्री पर संगठनात्मक कार्रवाई की मांग की
उज्जैन। प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी को ‘बच्चा बुध्दि’ कहने पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी महामंत्री भरत पोरवाल ने आपत्ति लेते हुए इसे कांग्रेस संगठन का अपमान बताया है। पोरवाल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भेजकर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को अपरिपक्व मंत्री बताते हुए उनसे इस्तीफा लेने की मांग की है।
भरत पोरवाल ने कहा कि प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के बारे में मीडिया के समक्ष अपरिपक्व व बच्चा बुध्दि जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। जो कांग्रेस संगठन का अपमान है। पोरवाल ने सवाल किया कि क्या सज्जनसिंह वर्मा को कांग्रेस ने विधायक से मंत्री तथा फिर प्रभारी मंत्री कांग्रेस संगठन का अपमान करने के लिए बनाया है। उनके द्वारा किया गया उक्त कृत्य उनके स्वयं के अपरिपक्व होने का सबूत है। पोरवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से तत्काल अपरिपक्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से इस्तीफा लेने की मांग की ताकि कांग्रेस संगठन को मजबूती मिल सके।