कलेक्टर एसपी ने सातरुंडा मे कंवलका माता मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
रतलाम | कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने आज ग्राम सातरूंडा में कंवलका माताजी मेला स्थल पर आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। मेला एक अगस्त को आयोजित होगा।
अधिकारियों ने मंदिर के नीचे लगने वाली दुकानों की व्यवस्था देखी। रात्रि में दुकानों के लिए प्रकाश व्यवस्था के निर्देश एसडीएम श्री प्रवीण फुल पगारे को दिए। मंदिर के पिछले हिस्से में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को जवानों की उपयुक्त स्थानों पर तैनाती के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा भीड़ प्रबंधन के लिए भी समझाइश दी। पुलिस अधीक्षक ने भीड़ में जेब कतरों पर नियंत्रण के निर्देश भी थाना प्रभारी को दिए।