कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की
कमिश्नर ने बारिश के दौरान तालाब एवं नालों के रख-रखाव के दिये निर्देश
उज्जैन | उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स से रूबरू चर्चा की एवं निर्देश जारी किये। कमिश्नर ने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा भूअर्जन से सम्बन्धित मुआवजा प्रकरण, अवैध कब्जा, अतिक्रमण, भूमि के सीमांकन, नजूल भूमि के नामांतरण, बंटवारा, अनुकंपा, पेंशन से सम्बन्धित तथा कलेक्ट्रेट में स्थित शाखाओं से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि बारिश के दौरान तालाबों एवं नालों के रख-रखाव पर विशेष सतर्कता रखी जाये। कोई भी तालाब न फूटे, इसके लिये पूरा अमला सतर्क रहे। उन्होंने गत दिवस से चलाये जा रहे खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच में और तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि सभी कलेक्टर समय-सीमा की बैठक में मिलावटी खाद्य पदार्थों से सम्बन्धित प्रकरणों की मॉनीटरिंग करें। ऐसे प्रकरण सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किये जायें। बताया गया कि नीमच में 34, मंदसौर में 156, आगर-मालवा में 42, देवास में 33 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिये गये हैं, जिन्हें लेब में मानक स्तर की जांच के लिये भेजा गया है। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने दो वर्ष से पांच वर्ष, छह माह से दो वर्ष तक के लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि रीडर के पास 100 दिन से अधिक के लम्बित प्रकरणों की आने वाले समय में समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने राजस्व वसूली के प्रकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि वसूली से पूर्व सभी प्रकरणों की बारिकी से जांच की जाये। विशेषतौर से डायवर्शन के प्रकरणों में राजस्व वसूली प्राथमिकता से की जाये। इसके लिये उन्होंने नायब तहसीलदार से लेकर एसडीएम स्तर तक के अधिकारियों को मेहनत करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने आरबीसी 6(4) के अन्तर्गत अतिवृष्टि के प्रकरणों में प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने दस्तक अभियान में डेटा इंट्री सही तरीके से करने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल चलें हम अभियान एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों में बेहतर कार्य करने पर सभी जिलों की सराहना की। साथ ही निर्देश दिये कि सीमांकन के प्रकरण जल्द से जल्द निराकृत किये जायें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर श्री आरपी तिवारी, श्री जीएस डाबर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।