बच्चों को पढ़ाया पेड़, पौधों के प्रति प्रेम का पाठ
उज्जैन। जिस तरह बारिश की लगातार बरसती छोटी-छोटी बून्दें नदियों का बहाव बन जाती हैं उसी तरह हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी ज़िन्दगी में बड़े परिवर्तन ला सकते हैं। इसी तर्ज़ पर अल्फ़ाबेट अकादमी उज्जैन में पर्यावरण संरक्षण हेतु छोटे-छोटे बच्चों के नन्हें हाथों से पौधारोपण करवा कर प्राचार्य गीता अग्रवाल एवं टीम द्वारा बच्चों को हरियाली और पेड़-पौधों के प्रति प्रेम और जागरुकता का पाठ पढ़ाया गया।
इस अवसर पर पीएससी अकादमी निदेशक नईम ख़ान ने कहा कि जिस तरह हमें बचपन में पढ़ाए गए पाठ अभी भी याद हैं, ठीक उसी तरह यदि आरंभ में ही बच्चों के मस्तिष्क में हमारी सनातन संस्कृति विरुपित कर दी जाए तो वह संस्कार जीवन पर्यंत हमारा अभिन्न अंग बन जाते हैं। आपने दैनिक जीवन में वृक्षों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था सदस्यगण सारिका तिवारी, शिवानी गिल्होत्रा, श्वेता सेठी, ऐश्वर्यया नागर, ममता दिसावल, मुस्कान चौरसिया आदि की महती भूमिका रही।