top header advertisement
Home - उज्जैन << जल संरक्षण के संकल्प के साथ लायंस क्लब क्षिप्रा की शपथ विधि संपन्न

जल संरक्षण के संकल्प के साथ लायंस क्लब क्षिप्रा की शपथ विधि संपन्न



उज्जैन। इंटरनेशनल नेशनल लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा की शपथ विधि आस्था गार्डन दशहरा मैदान पर संपन्न हुई। जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरजी पाठक ने गवर्नर की शपथ लेने के बाद प्रथम बार मुख्य अतिथि के रूप में क्षिप्रा क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जल संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही 10 नए सदस्यों को शपथ डॉ. अजय गुप्ता ने दिलाई। 
लायंस की विश्व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। क्लब की पूर्व अध्यक्ष पारूल शाह ने वर्ष भर उनका सहयोग करने वालों को सेवा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। पश्चात गुजराती समाज के कार्यकारिणी का स्वागत लायंस क्लब के झोन अध्यक्ष राजेन्द्र शाह ने सम्मान पत्र एवं माला से किया। वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम डॉ. आर.के. चौरसिया भोपाल ने संचालक मंडल को लायंसवाद की शपथ दिलाई जिसमें अध्यक्ष पद पर दीपक राजवानी, सचिव राजेश वाडिया, कोषाध्यक्ष एस.के. सिंह ने शपथ ली। इनके अलावा मुख्य सलाहकार प्रवीण खंडेलवाल, चार्टर अध्यक्ष नरेन्द्र खंडेलवाल, निवृतमान अध्यक्ष पारूल राजेन्द्र शाह, प्रथम उपाध्यक्ष छाया लोखंडे, द्वितीय उपाध्यक्ष सरबजीतसिंह, तृतीय उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सहसचिव अभय दाता, संजय सिध्दा, सहकोषाध्यक्ष पद्माकर मूले, टेमर दिनेश सिंहल, टेल ट्वीस्टर निलेश चंदन, पीआरओ धीरज गोमे, हेमंत मेहता, जीएमटी कॉर्डिनेटर विनोद जैन, जीएलटी कॉर्डिनेटर ममता दाता, एलसीआईएफ अश्विन मेहता, स्वच्छता अभियान समिति राजेन्द्र विजयवर्गीय, सदस्य विस्तार समिति अभिषेक कक्कड़, रामेश्वर खंडेलवाल, अभिनंदन समिति एस.एन. चौधरी, ब्रजमोहन मंत्री, महिला विंग प्रमुख श्वेता कक्कड़, रवनीत कौर, पूनम खंडेलवाल, संचालक मंडल डॉ. एम.के. शर्मा, एनएस पंवार, दिलीप अग्रवाल, राजप्रकाश शर्मा, अभय हरनिया ने शपथ ली। 
विशेष अतिथि संजीव अमीन अध्यक्ष गुजराती समाज, राजेश अग्रवाल संभाग अध्यक्ष वैश्य समाज, डॉ. अजय गुप्ता, गिरीश जायसवाल, आनंदकांत भट्ट, सुभाष दुबे, राकेश सक्सेना ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। क्लब में प्रथम बार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरजी पाठक का परिचय अहमदाबाद से आई मेघना राजवानी ने दिया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में क्लब की गतिविधियों एवं क्लब के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं क्लब के नियमों के बारे में बताया। उन्होंने सबसे ज्यादा जोर जलसंरक्षण एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं पौधारोपण पर दिया। क्लब का सफल संचालन एमओसी विनोद जैन एवं प्रवीण खंडेलवाल ने किया। अध्यक्ष दीपक राजवानी ने क्लब के सभी सदस्यों को पूरे वर्ष साथ में लेकर व मिलजुलकर कार्य करने का वचन दिया। आभार सचिव राजेश घाटिया ने माना। अंत में जनगणमण प्रिया शाह ने किया। विश्व शांति की प्रार्थना छाया लोखंडे ने कराई। अंत में सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह जानकारी धीरज गोमे व हेमंत मेहता ने दी। 

Leave a reply