top header advertisement
Home - उज्जैन << ललित कलाओं के लिये पुरस्कृत होंगे प्रदेश के 10 कलाकार

ललित कलाओं के लिये पुरस्कृत होंगे प्रदेश के 10 कलाकार



जबलपुर में 12 अक्टूबर को अलंकरण समारोह 
उज्जैन | संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी ने वर्ष 2018-19 के लिये ललित कलाओं में 10 मूर्धन्य कलाकारों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक कलाकार को 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। चयन समिति ने प्राप्त 352 कलाकृतियों में से 10 कलाकृतियाँ पुरस्कार के लिये चुनीं। इसी तरह 65 कलाकारों की 85 कलाकृतियाँ प्रदर्शन के लिये चयनित की गई हैं।
   अकादमी द्वारा विभिन्न ललित कलाओं जैसे मूर्ति शिल्प, पेंटिंग, ग्राफिक्स और ड्राइंग के लिये कलाकारों की कलाकृतियों का चयन किया गया है। सुश्री निधि चौपड़ा, भोपाल को देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार, शम्मी विश्वकर्मा, ग्वालियर को मुकुन्द सखाराम भाण्ड पुरस्कार, अंशु पचोली, देवास को सैयद हैदर रजा पुरस्कार, सुभाष पोयाम, भोपाल को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकरण पुरस्कार, भारत कुमार जैन, विदिशा को जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार, मनीषा अग्रवाल, इंदौर को विष्णु चिंचालकर पुरस्कार, गुंजन लड्डा, इंदौर को नारायण श्रीधर बेन्द्रे पुरस्कार, सुषमा सिटोके, भोपाल को रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार, सुचिता ए. मनाले, भोपाल को राममनोहर सिन्हा पुरस्कार और शालिनी आनंद, भोपाल को लक्ष्मीसिंह राजपूत पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 
   जबलपुर में 12 से 14 अक्टूबर तक संवाद एवं प्रदर्शनी के अवसर पर पुरस्कृत कलाकारों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जायेंगी।

Leave a reply