आगामी सप्ताह के अन्त तक समय-सीमा के पत्रों का शत-प्रतिशत निपटारा करने के निर्देश
कलेक्टर ने जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों का डाक्यूमेंटेशन करने को कहा
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आज सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी एक सप्ताह में सभी पेंडिंग समय-सीमा के पत्रों का निराकरण सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ तहसील कार्यालयों में पौधारोपण एवं वर्षा जल संचय के उपाय करने को कहा है तथा किये गये उपायों का डाक्यूमेंटेशन कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में एडीएम श्री आरपी तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख सहित जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिये हैं कि वे शासकीय आंगनवाड़ियों, शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूलों में वृहद पौधारोपण का कार्य हाथ में लें। उन्होंने कहा है कि स्कूल के बच्चों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाये गये पौधों की सुरक्षा की समझाईश भी दी जाना चाहिये। कलेक्टर ने शत-प्रतिशत स्कूलों एवं आंगनवाड़ी भवनों में वर्षा जल संचय हेतु रिचार्ज पिट बनाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में उज्जैन मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि मंडी में लगभग एक लाख वर्गफीट क्षेत्र में रिचार्ज के उपाय किये गये हैं। इसी तरह मंडी में छायादार एवं फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी मंडी सचिवों को उज्जैन मंडी की तरह वर्षा जल संचय, रिचार्ज एवं पौधारोपण करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने बैठक में जल शक्ति अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक केवल दो-चार विभागों द्वारा ही पौधारोपण एवं रिचार्ज की कार्यवाही की गई है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि वे सभी विभागों के लिये पौधारोपण एवं रिचार्ज पिट बनाने के लक्ष्य जारी करें। कलेक्टर ने बैठक में 181 की समीक्षा भी की तथा निरन्तर बढ़ रही शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने को कहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में जिला खाद्य नियंत्रक एवं सहायक खाद्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहे। उन्होंने कहा है अपमिश्रण के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाये तथा कड़ी कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधी प्रशासन तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम सब-डिवीजनवार बनाने के निर्देश एडीएम को दिये हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि मिलावट करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त एवं स्पष्ट कार्यवाही की जाना चाहिये।