top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन महीने का वेतन मांगा तो स्कूल संचालक ने नौकरी से निकाला

तीन महीने का वेतन मांगा तो स्कूल संचालक ने नौकरी से निकाला



कलेक्टर के साथ शिक्षा विभाग तथा पुलिस को शिकायत
उज्जैन। संजय पांचाल पिता कैलाश पांचाल निवासी 4, झरण कॉलोनी पिपलीनाका ने कलेक्टर सहित शिक्षा विभाग तथा पुलिस थाने में उज्जैन जिले की तहसील महिदपुर के अंतर्गत नारायण रोड़ महिदपुर स्थित जीनदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन के संचालक संदीप चौपड़ा के खिलाफ तीन माह का वेतन नहीं देने तथा धमकाने और नौकरी से निकाल देने की शिकायत दर्ज कराई है। 
संजय के अनुसार वह 2017 से माध्यमिक स्तर के विद्यालय जीनदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन में विज्ञान शिक्षक के रूप में पदस्थ है। उसे यहां से प्रतिमाह 17 हजार रूपये वेतन मिलता है। लेकिन मई, जून एवं जुलाई 2019 का 22 दिन का वेतन संचालक द्वारा नहीं दिया गया। वेतन मांगने पर कहा जा रहा है कि हम अवकाश के दिनों का वेतन नहीं देते, जबकि संजय के अनुसार उसके द्वारा 10 जून से 22 जुलाई तक निरंतर सेवाएं दी गई जिसकी पुष्टि विद्यालय के अटेंडेंस रजिस्टर से की जा सकती है। फिर भी वेतन देने से इंकार कर दुर्व्यवहार कर धमकाया जा रहा है। विद्यालय सीबीएसई के तहत एफिलेटेड है तथा बायलाज के अनुसार शिक्षक को 12 माह का वेतन प्रदान किये जाने के निर्देश हैं। मुझसे 12 माह की सेलेरी शीट पर हस्ताक्षर करवाये गये हैं तथा इसी वजह से मूल विवाद उत्पन्न हुआ है। 
शिक्षिकाएं भी हुई मनमानी का शिकार
संजय ने बताया कि किसी भी शिक्षक का भविष्य निधि हित लाभ का कटौत्रा नहीं किया जाता न जमा किया जाता है, बीते वर्ष भी दो शिक्षिकायें इनकी मनमानी का शिकार हुई थी, यह मामला भी थाने तक पहुंचा फिर इन्होंने रूपया अदा किया। 
यहां भी की शिकायत
संजय पांचाल द्वारा स्कूल संचालक द्वारा दी जा रही प्रताड़ना की शिकायत सीबीएसई अजमेर राजस्थान के रीजनल अधिकारी संदीप दास, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, संभागीय शिक्षा अधिकारी उज्जैन संभाग, जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन, संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन उज्जैन, सहायक भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय भरतपुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील महिदपुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा महिदपुर, थाना प्रभारी महिदपुर को की है तथा अब तक का 46 हजार 500 रूपया दिलवाने की मांग की है। 

Leave a reply