top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री नागेश्वर युथ क्लब ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत

श्री नागेश्वर युथ क्लब ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत



उज्जैन। श्री बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का श्री नागेश्वर युथ क्लब द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य स्वागत किया गया। स्वागत श्री नागेश्वर युथ क्लब के संरक्षक पार्षद संतोष यादव एवं युथ क्लब के अध्यक्ष नवीन यादव के नेतृत्व में नानाखेड़ा चौराहे पर किया गया। इस दौरान अखाड़े के महंत अजय दास महाराज, कैलाश यादव, प्रकाश चित्तौड़ा, प्रदीप पांडे, अमित श्रीवास्तव, कृष्णा यादव, बुध्दिप्रकाश सोनी, यशवंत पटेल, पार्षद शैलेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कदम, धनराज गेहलोत, पार्षद संतोष व्यास, दीपक यादव, कल्लू भय्या, इंदर चौधरी, अमरीश तिवारी, दीपक जैन, रवि गोयल, अजय सोलंकी आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply