top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में लोक अदालत लगाकर 16 विचाराधीन बन्दियों के प्रकरण निराकृत कर जेल से रिहा किये गये

केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में लोक अदालत लगाकर 16 विचाराधीन बन्दियों के प्रकरण निराकृत कर जेल से रिहा किये गये


उज्जैन | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा शनिवार 27 जुलाई को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में लोक अदालत का आयोजन किया जाकर जेल में परिरूद्ध उज्जैन के विभिन्न न्यायालय में लम्बित 27 विचाराधीन बन्दियों के प्रकरण की त्वरित सुनवाई कर 16 विचाराधीन बन्दियों के प्रकरण निराकृत कर जेल से रिहा किये गये। जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत का आयोजन जेल के सांस्कृतिक भवन में हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह एवं जेल लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती नताशा शेख पटेल ने विचाराधीन बन्दियों के प्रकरणों की सुनवाई की। इस अवसर पर उप अधीक्षक जेल श्री मोहम्मद सलीम खान, सहायक जेल अधीक्षक श्री हीरालाल परमार, सुश्री उज्ज्वला वाघमारे आदि उपस्थित थे।

Leave a reply