top header advertisement
Home - उज्जैन << बैंगलोर, पूना के पुष्पों से महका महाकाल बाबा का दरबार

बैंगलोर, पूना के पुष्पों से महका महाकाल बाबा का दरबार



उज्जैन। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा महाकाल का दरबार सुगंधित फूलों की महक से महकेगा। बैंगलोर तथा पूना के 11 क्विंटल से अधिक फूलों से बाबा का दरबार सजाया गया है। 
इंदौर के समाजसेवी हेमंत नीमा परिवार द्वारा महाकाल मंदिर के पुजारी पं. प्रदीप गुरू की प्रेरणा से विश्व मंगल की कामना के साथ महाकाल मंदिर के गर्भगृह तथा नंदीहाल में पुष्प सज्जा करवाई गई है। पं. प्रदीप गुरू के अनुसार हेमंत नीमा द्वारा पूरे श्रावण के दौरान प्रत्येक सोमवार के पूर्व बाबा महाकाल के दरबार में पुष्प सज्जा कराई जाएगी। रविवार को हाईब्रिड गेंदा, हाईब्रिड रोज, रजनी गंधा, मोगरा, ओरकिड, काॅर्नेशियन, गुलाब, जरबेरा, डचरोज के फूलों से महाकाल बाबा का दरबार सजाया गया। इंदौर से आए कलाकार किशोर वर्मा के साथ 20 लोगों की टीम ने 12 घंटे की मेहनत से बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया। 

Leave a reply