top header advertisement
Home - उज्जैन << असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक

असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक



सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने, जनता को इसका लाभ दिलाने का लिया संकल्प
उज्जैन। उज्जैन शहर अध्यक्ष गौतम शर्मा की अध्यक्षता में असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हुई। 
प्रवक्ता पंडित पवन शर्मा के अनुसार बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने और अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलवाने का संकल्प लिया गया। साथ ही प्रत्येक वार्ड में पदाधिकारियों द्वारा कार्यशालाएं भी लगाई जाएगी। जिससे प्रदेश सरकार और जनता के मध्य अधिक पारदर्शिता पैदा हो। इस अवसर पर पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन करने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रविभूषण श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। बैठक में संकल्पित कार्यो के बेहतर परिणाम आगामी दिनों में देखने को मिलेंगे। बैठक में मुख्य रूप से दीपराज चौहान, कमलेश जुड़ी, सचिदानंद पाण्डे, प्रमोद शर्मा, विकास पांचाल, सलीम सरकार, राज शर्मा, प्रेम दुबे, हर्ष जैन, उमेश सुनहरे, राहुल अखण्ड, मयूर, टींकू वर्मा, बिट्टु प्रजापति, राहुल सेन, नीलेश सिकरवार आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply