top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा बलाई महासभा ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

युवा बलाई महासभा ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन



उज्जैन। भारत के उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आदिवासी भाइयों के साथ नरसंहार किया गया जिसकी पूरा देश भर्त्सना कर रहा है। उसी संदर्भ में अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि) इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर के निर्देशनुसार मध्यप्रदेश में बलाई युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया के आदेशनुसार उज्जैन में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंदल के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। 
उज्जैन में अखिल भारतीय बलाई युवा महासभा (रजि) इंडिया के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सोपा और महासभा द्वारा मांग की गई है कि प्रत्येक मृतक परिवार को शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जावे एवं प्रत्येक परिवार को एक एक करोड़ रुपए का मुवावजा दिया जाए। दोषियों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा (फांसी)  दी जाए। इस अवसर पर संभाग प्रभारी अजय परमार, संभाग अध्यक्ष संतोष सांवले, संभाग उपाध्यक्ष अरुण ग़ोयल, संभाग महासचिव विजय मकवाना, संभाग अध्यक्ष आईटीसेल बहादुर सिंह मालवीय, वरिष्ठ सलाहकार बीएल चौहान, जिला अध्यक्ष प्रहलाद मालवी, अजय सिसोदिया, हिमांशु, भगवान सिंह मालवीय, रोहित नवरंग, राम गहलोत, नवीन मालवीय, लखन केलोदीया, धन्नालाल, रमेश वकील, राहुल राठौड़, सुभाष सिंदल, सतीश मालवीय, सत्यनारायण मालवीय, भरत मालवीय, चंदन चौहान, रवि परमार, सूरज जाधव, अखिलेश जाधव, महेश सोलंकी, पुष्पराज सोलंकी, दिनेश मालवीय, माखन मालवीय, महेश मालवीय एवं कई पदाधिकारी एवं साथीगण उपस्थित थे।

Leave a reply