सैनिक भाईयों के लिए रक्षासूत्र प्रदान किये
उज्जैन। भारतीय जैन संघटन द्वारा जम्मू कश्मीर राजौरी बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए रक्षासूत्र संगिनी ग्रुप अध्यक्ष ममता सांगते व बहनों को प्रदान किये गये।
इस अवसर पर बीजेएस अध्यक्ष कल्पना सुराना, साशा जैन, राजश्री चौधरी, अमिता जैन, अंशु बाफना, परिधि दाता, मंजूला बांठिया, नीता जैन, मनीषा सुराना आदि मौजूद रहे।