top header advertisement
Home - उज्जैन << दि इंटरनेशनल एसो. ऑफ लायंस क्लब द्वारा मेघना का आयोजन

दि इंटरनेशनल एसो. ऑफ लायंस क्लब द्वारा मेघना का आयोजन



उज्जैन। आज 28 जुलाई रविवार को लायंस क्लब का डिस्ट्रिक्ट संस्थापन समारोह मेघना का विशाल आयोजन इंदौर रोड़ स्थित होटल आनंदम में किया जाएगा। जिसमें लायन आरजी पाठक अपनी डिस्ट्रिक्ट केबिनेट टीम के साथ शपथ लेने जा रहे हैं। पूर्व में लायन पाठक इटली (मिलान) में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गवर्नर के साथ शपथ ले चुके हैं। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के कई जिलों से लायन शामिल होंगे। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व डि. गवर्नर पंकज मेहता होंगे। शपथ अधिकारी के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक एपी सिंह मौजूद रहेंगे। इस संस्थापन समारोह के आयोजन समिति चेयरमेन एमजेएफ भगवानदास एरन (पीडीजी) एवं सचिव डॉ. अजय गुप्ता हैं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने इस वर्ष 2019-20 में सेवा तथा प्रशासनिक गतिविधियां निर्धारित की गई जो 101 क्लब्स तथा 2791 सदस्यों के माध्यम से संपन्न कराये जाएंगे। सेवा गतिविधियों में युवा वर्ग को महत्व देते हुए 18 वर्ष से कम बच्चों के लिये स्कूल कॉलेजों में सेवा के साथ उन सभी उच्च शिक्षा हेतु 1500 युवाओं के कैरियर का मार्गदर्शन प्रदान करें। सभी क्लब्स डिस्ट्रिक्स के यह लक्ष्य में बताया कि अधिकतम आमजन जो लाखों की संख्या में हो (शहरों की अधिकतम जनता) को करें। इन सभी कार्यों के साथ स्वास्थ्य सेवाएं जिसमें रक्त परीक्षण, रक्तदान शिविर, हृदय रोग परीक्षण शिविर, दंत परीक्षण, आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं, हंगर कार्य में सरकारी स्कूल में दोपहर भोजन, खाद्य सामग्री वितरण तथा एक लाख लोगों तक अनाज वितरण की मदद करें। नेत्र शिविर, परीक्षण, नेत्रदान संकल्प, नेत्र शल्य क्रिया, 50 शिशु कैंसर जागरूकता शिविर, कैंसर शल्य चिकित्सा, किमो थैरेपी, 100 मधुमेह जांच तथा जागरूकता शिविर, 2500 पौधे लगाना, ट्री गार्डस, कॉलोनी को गोद लेकर पौधा रोपण, खेलकूद के उपकरण लगाना, बगीचों को गोद लेकर संरक्षण, दिव्यांग शिविर, उपकरण वितरण, नेकी की दीवार, उम्मीद का घर, शिक्षक सम्मान समारोह, योग शिविर, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, प्रशासनिक कार्य में पूरे डिस्ट्रिक्ट में विस्तार 10 क्लब 300 सदस्यों की वृध्दि, 1 लियो क्लब का विस्तार, सेमीनार आदि करना। पीआरओ गुरदीप सैनी के अनुसार इसके अलावा बारिश का पानी बचाने हेतु 200 वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट, हैंडपंप के व्यर्थ जल का टैंक में बचाकर रखें, 500 वॉटर हैंडपंप रिचार्जिंग करना आदि लक्ष रखें है। 

Leave a reply