कारगिल विजय दिवस पर शहीद पार्क में मनाया दीपोत्सव
उज्जैन। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा शहीद पार्क पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। शहीद स्तंभ के आसपास दीप जलाए तथा वीर जवानों के साथ भारत माता के जयकारे लगाये।
विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के अनुसार कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर जवानों की याद में दीपावली मनाई गई। इस दौरान प्रान्त कार्य अध्यक्ष अनिल कासलीवाल, प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख महेश तिवारी, जिला आयोजक अंकित चौबे, महेश कुमावत, मनीष रावल, महेश यादव, शैलेन्द्र यादव, दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका सोनू गुप्ता, सहसंयोजिका लता चौहान, स्वाति वैश्य, राज श्रीवास, शुभम श्रीवास्तव, रोहित लश्करी, शुभम कछवाय, नितेश ठाकुर, राहुल पाटीदार, सुमन माली, संदीप मराठा, नीरज तिवारी, रवि बुनकर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अशोक जैन चायवाला ने कहा कि कारगिल विजय में शहीद हुए जवानों का बलिदान ये देश कभी नहीं भुला सकता। सीमा पर सैनिक है तो हम हैं, वो जागत हैं तब हम चैन से सोते हैं।