top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

उज्जैन जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित



10 ब्लॉक अध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी में 88 अन्य सदस्यों की हुई घोषणा
उज्जैन। जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष स्वाती सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान की सहमति से जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा की गई। जिसमें 10 ब्लॉक अध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी में 88 अन्य सदस्यों की घोषणा की गई।
स्वाती सिंह के अनुसार उपाध्यक्ष शारदा पटेल चकरावदा, सुमित्रा सोलंकी घटिया, महासचिव मधुसिंह सोलंकी बलेड़ी, महामंत्री कल्पना सोलंकी घटिया, अल्पना जैन बिछड़ोदखालसा, भारती चंद्रावत लालपुर, विजया चतुर्वेदी उज्जैन, किरण कुंवर बड़नगर, पूजा रवि भूषण उज्जैन, प्रवक्ता रीना राठौर नौगांवा, मीडिया प्रभारी नेहा बाथम, सचिव रजनी चंद्रावत कालूहेड़ा, सुषमा विश्वकर्मा उन्हेल, राजबेन यती उन्हेल, पूजासिंह सोलंकी बड़नगर बनाई गई। वहीं ब्लॉक अध्यक्षों में तराना ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश मालवीय धुंआखेड़ी, माकड़ोन रेखा मालवीय माकड़ोन, उज्जैन दक्षिण ग्रामीण कविता सौलंकी मतनाखुर्द, उन्हेल घटाबेन गुर्जर उन्हेल, घटिया सुमित्रा सोलंकी घटिया (प्रभारी), नरवर ताजपुर राजूबाई हरसौदन, बड़नगर ज्योति चौहान बड़नगर, इंगोरिया प्रीति पाटीदार छोटी खरसौद, महिदपुर रोड़ सपना माली झूठावद, झार्डा ब्लॉक अध्यक्ष सुशीलाबाई बैरागी झार्डा को बनाया गया। ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी में 88 अन्य सदस्यों की घोषणा की गई तथा कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र किया जाएगा। 

Leave a reply