top header advertisement
Home - उज्जैन << इंटरनेशनल लायंस क्लब की शपथ विधि कल

इंटरनेशनल लायंस क्लब की शपथ विधि कल



उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा का शपथ विधि एवं सेवा सम्मान समारोह कल रविवार को रात्रि 8 बजे आस्था गार्डन दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा। 
समारोह के मुख्य अतिथि लायन आरजी पाठक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होंगे। शपथ अधिकारी लायन डॉ. आरके चौरसिया वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम रहेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर अलका सोनकर जेल अधीक्षक एवं संजीव अमीन अध्यक्ष गुजराती समाज उज्जैन, राजेश अग्रवाल संभाग अध्यक्ष वैश्य समाज, आशीर्वाददाता पीडीजी लायन बीपी लोहिया, लायन भगवान दास एरन, लायन आनंदकांत भट्ट, लायन बलवीरसिंह साहनी एवं जोन चेयर पर्सन राजेंद्र शाह, नवीन सदस्य शपथ अधिकारी डॉ. एके गुप्ता होंगे। कार्यक्रम के संयोजक लायन ममता अभय दाता एवं लायन चिराग शाह होंगे। नवीन सदस्य शपथ अधिकारी लायन डॉ. अजय गुप्ता होंगे। वर्ष 2019-20 के नए संचालक मंडल में अध्यक्ष लायन दीपक राजवानी रहेंगे। वहीं मुख्य सलाहकार प्रवीण खंडेलवाल, चार्टर अध्यक्ष नरेन्द्र खंडेलवाल, निवृतमान अध्यक्ष पारूल राजेन्द्र शाह, प्रथम उपाध्यक्ष छाया लोखंडे, द्वितीय उपाध्यक्ष सरबजीतसिंह, तृतीय उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव राजेश घाटिया, सहसचिव अभय दाता, संजय सिध्दा, कोषाध्यक्ष एसके सिंह, सहकोषाध्यक्ष पद्माकर मूले, टेमर दिनेश सिंहल, टेल ट्वीस्टर निलेश चंदन, पीआरओ धीरज गोमे, हेमंत मेहता, जीएमटी कॉर्डिनेटर विनोद जैन, जीएलटी कॉर्डिनेटर ममता दाता, एलसीआईएफ अश्विन मेहता, स्वच्छता अभियान समिति राजेन्द्र विजयवर्गीय, सदस्य विस्तार समिति अभिषेक कक्कड़, रामेश्वर खंडेलवाल, अभिनंदन समिति एस.एन. चौधरी, ब्रजमोहन मंत्री, महिला विंग प्रमुख श्वेता कक्कड़, रवनीत कौर, पूनम खंडेलवाल, संचालक मंडल डॉ. एम.के. शर्मा, एनएस पंवार, दिलीप अग्रवाल, राजप्रकाश शर्मा, अभय हरनिया रहेंगे।

Leave a reply