अब उज्जैन में ही हो सकेगा हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
उज्जैन को मिली सौगात-भारत सरकार ने मदीना मस्जिद के इमाम को दिया हज एवं उमराह यात्रा के लिए लाईसेंस
उज्जैन। उज्जैन से हज और उमराह यात्रा पर जाने वाले उज्जैन संभाग के सैकड़ों यात्रियों को अब रजिस्ट्रेशन कराने हेतु शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मदीना मस्जिद केडी गेट के इमाम मोहम्मद अली समेजा को रब्बानी हज और उमराह टूर एन्ड ट्रेवल्स के नाम से लायसेंस मुहैया कराया है। जिससे वे केवल हज और उमराह की धार्मिक यात्राएं कराएंगे।
फराज सिद्दीकी के अनुसार पूरे भारत में सरकार द्वारा 700 लोगों को यात्रा पर ले जाने हेतु लाईसेंस प्रदान किये गये हैं जिसमें मध्यप्रदेश में अब उज्जैन को मिलाकर सिर्फ 13 लाईसेंस जारी किये गये हैं। केडी गेट मदीना मस्जिद के समीप शुक्रवार को शहर को मिली इस सौगात का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुल्तान शाह लाला, शाकिर भाई खालवाले, रईस बाबा, गबु बाबा, फराज सिद्दीकी, उस्मान कुरैशी, अयूब कुरैशी, अशरफ अली आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने संबोधित करते हुए उज्जैन और उज्जैन जिले के हज यात्रियों को सुरक्षित तथा सफल यात्रा के लिए दिये गये लायसेंस के प्रति भारत सरकार का आभार माना।
पहली बार हुए 50 रजिस्ट्रेशन
फराज सिद्दीकी के अनुसार उज्जैन संभाग से पहली बार 50 हज यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। यह 50 हज यात्री 1 अगस्त को हज यात्रा पर रवाना होंगे जिन्हें बॉम्बे से जेद्दा ले जाया जाएगा। अभी तक हज यात्री हज कमेटी तथा प्रायवेट टूर के जरिये जाते हैं। इस वर्ष भी उज्जैन जिले से करीब 350 हज यात्रा पर जा रहे है। अब तक इन्हें शहर से बाहर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था।
खुद 36 बार कर चुके हज यात्रा
हज एवं उमराह यात्रा कराने के लिए लायसेंस पाने वाले मोहम्मद अली समेजा खुद 36 बार हज और उमराह की यात्रा कर चुके है। मोहम्मद अली के अनुसार हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी इसलिए सोचा था कि उज्जैन संभाग में ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे अल्लाह के दर पर मत्था टेकने जाने वालों को आसानी से सुविधाएं मुहैया हो सकें।