top header advertisement
Home - उज्जैन << बारिश के गीतों का सबसे बड़ा म्यूजिकल शो “सावन को आने दो“ 27 जुलाई को

बारिश के गीतों का सबसे बड़ा म्यूजिकल शो “सावन को आने दो“ 27 जुलाई को



उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में मालवा सुर संगम सांस्कृतिक संस्था का बेस्ट ऑफ बरसात सांग म्यूजिकल शो “सावन को आने दो“ 27 जुलाई को कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में होगा। 
कार्यक्रम के आकर्षण “काका बाबा ना पोरिया रे..“ - क्यूँ मारी रे क्यूँ पीटी रे.....सांग फेम निमाड़ी गायक आनंदीलाल भावेल होंगे, जो उज्जैन के उभरते सिंगर आकाश वाडिया, तृप्ति मित्तल, परी चौहान, दीपा वर्रा, इंद्राणी पवार, सोना राठौर, वैदेही ठाकरे, , डॉ. पिंकेश डफरिया, अशोक पंवार ,,सुशील गंगवाल, राजेश उमरेडकर, शक्तिसिंह शक्तावत, जयदीप शर्मा, राजेश सोनी संग बारिश आधारित फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देंगे। शुभारंभ शाम 7ः30 बजे होगा। शो संयोजक शीतल सिसोदिया और सूत्रधार धीरज कुमार ने बताया कार्यक्रम के निर्देशक गौरीशंकर दुबे होंगे। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद योगेश दुबे, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ, लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा के जोन चेयरपर्सन राजेंद्र शाह, सचिव दीपक राजवानी, भारत विकास परिषद की अध्यक्ष सुमित्रा सोनी, सचिव गोविंद कनेसरिया होंगे। कार्यक्रम के माध्यम से पानी बचाओ, हरियाली बढ़ाओ का संदेश भी दिया जाएगा। आशुकवि सूरज नागर, राष्ट्रीय कवित्री जिया हिंदवाल, समाजसेवी प्रमिला यादव, भगवा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा लोकेंद्र मेहता, ठहाका सम्मेलन के संस्थापक डॉ. महेंद्र यादव, पार्षद सपना सांखला और स्वर्णिम भारत मंच के संस्थापक दिनेश श्रीवास्तव को कला एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Leave a reply