top header advertisement
Home - उज्जैन << होनहार छात्राओं को दी सायकल, पौधे भेंटकर किया पर्यावरण के प्रति जागरूक

होनहार छात्राओं को दी सायकल, पौधे भेंटकर किया पर्यावरण के प्रति जागरूक



निःस्वार्थ सेवा संस्था ने छेड़ी पर्यावरण संरक्षण हेतु मुहिम-आम लोगों को जुड़ने की अपील 
उज्जैन। ‘सेवा है हमारा कर्म, सेवा है हमारा धर्म’ को चरितार्थ करते हुए निःस्वार्थ सेवा संस्था की प्रेरणा से दो छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। दोनों गरीब परिवार की छात्राएं पढ़ने में अव्वल हैं तथा पैदल स्कूल जाया करती थीं, साथ ही छात्राओं को संस्था की ओर से पौधे भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। 
निःस्वार्थ सेवा संस्था के सदस्य आदिश जैन ने बताया कि कक्षा 10वीं में रेणुका पिता हंसराज हारोड ने 90 प्रतिशत तथा अश्विनी पिता राजेंद्र पंवार ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। गरीब परिवार की दोनों ही बच्चियां एक छोटे से गाँव से हैं तथा दोनों शहर के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ती है तथा दशहरा मैदान से शास्त्रीनगर तक पैदल जाती हैं ऐसे में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए निःस्वार्थ सेवा संस्था के सदस्य रूद्राक्ष तिवारी और हम हिंदुस्तानी समूह की और से एक-एक साइकिल प्रदान की गई। निस्वार्थ सेवा संस्था द्वारा दोनों बालिकाओं को पौधा भी भेंट किया गया। छात्राओं ने शपथ ली कि वे इस पौधे की देख रेख करेंगी। निःस्वार्थ सेवा संस्था ने अपील की है कि यदि लोग संस्था की इस मुहिम से जुड़ना चाहते है तो मोबाईल नंबर 9424844441 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आप भी पौधे लगाते हो, पर्यावरण प्रेमी हो तो आपका वीडियो पोस्ट करें या हमें 9424844441 नंबर पर वाट्सअप करें या निस्वार्थ सेवा संस्था के फेसबुक ग्रूप में डालें। आपके एक वीडियो से पाँच व्यक्ति भी पर्यावरण के प्रति जागरूक हुए तो आपके जीवन का यह सबसे अच्छा वीडियो साबित होगा। 

Leave a reply