top header advertisement
Home - उज्जैन << एएनएम को निलम्बित एवं पटवारी के दो इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश

एएनएम को निलम्बित एवं पटवारी के दो इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश



दताना क्लस्टर में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित 
उज्जैन |  उज्जैन जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में लगातार विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। आज 26 जुलाई को उज्जैन जनपद की ग्राम पंचायत दताना में  आसपास के 10 ग्रामों के क्लस्टर में ग्राम सभाएं आयोजित की गई। विधायक श्री रामलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करणसिंह कुमारिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख एवं जनपद पंचायत के सीईओ श्री अशोक जैन ग्राम पंचायत दताना की ग्राम सभा में शामिल हुए तथा आमजन की शिकायतों एवं मांगों के बारे में संतुष्टिकारक निराकरण किया गया।
    दताना में आयोजित विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री रामलाल मालवीय ने कहा कि कलेक्टर द्वारा क्लस्टर स्तर पर विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का अभिनव प्रयोग जिले में किया जा रहा है। इससे मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं एवं समस्या का निराकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी यही चाहती है कि ग्रामीणजनों को अपनी समस्याएं हल करने के लिये भटकना न पड़े और ग्राम स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
    कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने क्लस्टर लेवल की ग्राम सभा में मतानाकला की एएनएम की यह शिकायत आने पर कि वे अपने कार्यक्षेत्र में समय पर उपस्थित नहीं होती हैं, के निलम्बन के निर्देश दिये हैं। इसी तरह दताना में पटवारी द्वारा नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने एसडीएम को सम्बन्धित पटवारी की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने ग्राम सभा में विद्युत मण्डल के बिल अधिक आने की शिकायत पर निर्देश दिये हैं कि विद्युत मण्डल आगामी 29 जुलाई को विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण करे। ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने इन सभी आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह की समय-सीमा में करने के निर्देश तहसीलदार को दिये हैं। कलेक्टर ने क्लस्टर लेवल की बैठक में विभिन्न योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणजनों से चर्चा की तथा आग्रह किया कि वे जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल को संग्रहित करने के उपाय करें।

Leave a reply