top header advertisement
Home - उज्जैन << गेंदा बावड़ी की रंगाई-पुताई हुई जल संरक्षण के लिये रिचार्ज पिट बनाये गये

गेंदा बावड़ी की रंगाई-पुताई हुई जल संरक्षण के लिये रिचार्ज पिट बनाये गये



उज्जैन | जल संरक्षण के लिये जिले में विभिन्न स्थान पर रिचार्ज पिट बनाये जा रहे हैं। जल शक्ति अभियान जिले में धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। अभियान के तहत नगर पालिका बड़नगर द्वारा शहर में स्थित गेंदा बावड़ी का सौन्दर्यीकरण करते हुए पुरानी टंकी पर स्थित चार नलकूपों का रिचार्ज किया गया है। इसी तरह बड़नगर में ही मंगलनाथ वाटिका में एक हजार पौधे लगाने के लिये वाटिका की साफ-सफाई की जा रही है।
   उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागड़े ने बताया कि जल शक्ति अभियान का उद्देश्य जिले में बारिश के दौरान वर्षा के पानी का संग्रहण करना है। इसके लिये विभिन्न स्थानों पर शहरी क्षेत्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रिचार्ज पिट बनाये जा रहे हैं, जिससे बरसात का पानी जमीन में रिसकर पहुंचे और भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि हो। उज्जैन नगर के विभिन्न बगीचों में नगर निगम द्वारा रिचार्ज पिट तैयार किये गये हैं। इनमें पटेल नगर वार्ड-4 के विद्यासागर गार्डन, खंडेलवाल नगर, झोन-6 में स्थित गार्डन में रिचार्ज पिट, महादेव मन्दिर परिसर स्थित गार्डन में रिचार्ज पिट आदि बनाये गये हैं। इसी तरह झोन-1 के नगर निगम कार्यालय में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर भी बनाया गया है।

Leave a reply