top header advertisement
Home - उज्जैन << घातक पदार्थ से दूध बनाने वाले व्यक्तियों पर रासुका लगेगा

घातक पदार्थ से दूध बनाने वाले व्यक्तियों पर रासुका लगेगा



स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने खाद्य एवं औषधी प्रशासन की बैठक में दिये निर्देश 
उज्जैन | यूरिया आदि घातक पदार्थ मिलाकर सिंथेटिक दूध और ऐसे दूध से बने मावा, पनीर आदि अन्य उत्पाद तैयार करने वाले व्यक्तियों या व्यापारियों के विरूद्ध रासुका के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस आशय के निर्देश गत दिवस लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में खाद्य एवं औषधी प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि घातक पदार्थ से दूध बनाने वालों के विरूद्ध सघन चैकिंग कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। ऐसे दुग्ध उत्पाद से आमजन के स्वास्थ्य के लिये बहुत घातक है। कोई भी व्यक्ति या व्यापारी आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करे, अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
   उक्त जानकारी मुख्‍य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रजनी डाबर ने दी। विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि जिला स्तर पर सिंथेटिक दूध बनाने वालों एवं इसका व्यापार करने वालों की धरपकड़ के लिये उड़नदस्ते बनाकर कार्यवाही की जाये। स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध रासुका जैसे सख्त कानून के तहत कार्यवाही की जाये। श्री सिलावट ने खाद्य एवं औषधी प्रशासन एवं नियंत्रण रखने वाले अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मिलावटखोरों पर कार्यवाही में शिथिलता बरतने अथवा जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a reply