आज कारगिल विजय दिवस पर गूंजेगे देशभक्ति गीत
उज्जैन। लायंस क्लब अशोक द्वारा आज 26 जुलाई को कारगिल दिवस विजय के उपलक्ष्य में शहीद पार्क पर होने वाले उत्सव में देशभक्ति के सुरमयी गीत गूंजेंगे। ज्वलंत शर्मा एवं अमित शर्मा द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक सुभाष दुबे एवं सहसंयोजक सुरेखा दुबे के अनुसार शाम 6.30 बजे सेना के रिटायर्ड अधिकारी एवं वर्तमान में पदस्थ्य अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। ज्वलंत शर्मा एवं अमित शर्मा के गीतों की प्रस्तुति एवं सम्मान के पश्चात केंडल लाईट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।