निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन
उज्जैन। सीएचएल हॉस्पिटल एवं भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में समस्त बैंक कर्मचारियों का पूर्णतः निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
सीएचएल हॉस्पिटल के डॉ. जितेंद्र रायकवार द्वारा बताया गया कि सीएचएल हॉस्पिटल द्वारा निरंतर इस प्रकार के निशुल्क रूप से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में पूर्णतः निशुल्क रूप से मोतियाबिंद, काचबिंद, मधुमेह से होने वाली आंख के पर्दे की बीमारी एवं डायबिटीज की जांच बीएमआई जांच आदि जटिल रोगों के लिए विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क परीक्षण किया गया। साथ ही डॉ प्रदीप पोखरना कार्डियो वैस्कुलर सर्जन द्वारा हार्ट अटैक पर लेक्चर का आयोजन भी हुआ। डॉ. श्रुति कोचर मारू नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र परीक्षण, डॉ राजेश चौहान द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय शर्मा, मुख्य प्रबंधक जीएस मीणा, डॉ. श्रुति कोचर मारू द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में मुख्य रूप से अर्पित जैन, दीपेश शर्मा, चंदना चक्रवर्ती उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित डॉक्टर्स का सम्मान भी किया गया।