अभा नगरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में देशभर से 150 पदाधिकारी हुए शामिल
40 वर्ष पूर्ण करने वाले कार्यकर्ताओं का किया सम्मान-बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र के साथ दी सम्मान निधि- 90 प्रतिशत से उपर अंक लाने वाले 5 विद्यार्थियों को बंबई के कॉलेज में निःशुल्क प्रवेश-कॉलेज का प्रवेश शुल्क है करीब 5 लाख
उज्जैन। वनवासी कल्याण परिषद की अखिल भारतीय नगरीय कार्यकर्ताओं की दो दिनी बैठक संपन्न हुई। बैठक में देश के विभिन्न अंचलों से करीब 150 प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को अभा नगरीय कार्यकर्ता प्रमुख भगवान सहाय ने संबोधित किया। वनवासी कल्याण परिषद के द्वारा सहस्त्रचंद्र दर्शन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधूत काले, विजय भारल, रामभाउ शोचे, हेमलता वर्तक ताई, जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष पूर्ण किये उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण परिषद के अखिल भारतीय महामंत्री योगेश बापट थे। विशेष अतिथि प्रखर चिंतक और लेखक कृष्णकुमार आष्ठाना और प्रांत अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा इंदौर थे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने की। स्वागत भाषण संतोष अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय अधिकारियों का परिचय प्रांत महामंत्री योगीराज पाते द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास में पढ़ रहे विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं उनको प्रमाण पत्र एवं सम्मान निधि दी गई। वनवासी कल्याण परिषद के नगरीय कार्यकर्ताओं के संरक्षक बम्बई के किशनलाल बंसल के द्वारा 90 प्रतिशत से उपर अंक लाने वाले 5 विद्यार्थियों को बंबई के कॉलेज में निःशुल्क प्रवेश दिया गया। छात्रावास एवं पढ़ाई का खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की गई। कॉलेज का प्रवेश शुल्क करीब 5 लाख रूपये है। संचालन नगर महामंत्री अजय केवलिया द्वारा किया गया। अंत में आभार डॉ. एस.के. जैन ने माना। कार्यक्रम में विनय दीक्षित विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रकाश काले अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख, प्रवीण डोलके क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विजय केवलिया, विपिन आर्य, मुकेश दिसावल, जगदीश अग्रवाल, प्रकाश चित्तौड़ा, अजय जैन आदि उपस्थित थे।