top header advertisement
Home - उज्जैन << धैर्य का परिचय न ले प्रशासन, अन्यथा आंदोलन करेंगे स्वास्थ्यकर्मी

धैर्य का परिचय न ले प्रशासन, अन्यथा आंदोलन करेंगे स्वास्थ्यकर्मी



निलंबन से आक्रोश, निलंबित स्वास्थ्यकर्मी बहाल नहीं हुए तो 6 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहकर विरोध करेंगे 
उज्जैन। दस्तक अभियान को लेकर विगत लगभग 1 माह से लगातार आये दिन मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का निलंबन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। सतत कारण बताओ नोटिस दिये जा रहे हैं, मनमानी कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों व मूल कर्तव्यों के कार्यभार के बीच स्वास्थ्यकर्मी पिसा रहे हैं और इन सभी के बीच जिम्मेदारियां निभाने के बावजूद कर्मियों का निलंबन चिंताजनक, निराशाजनक, हतोत्साहित करने वाला है। अब प्रशासन हमारे धैर्य का परिचय न ले अन्यथा स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन करेंगे। 
न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी व एसपी अहिरवार ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हो रही कार्यवाही पर आक्रोश जताते हुए जिला कलेक्टर को कोठी पैलेस पर उनके प्रतिनिधि एसडीएम गोविंद दुबे के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर अब निलंबित स्वास्थ्यकर्मी बहाल नहीं हुए तो 6 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहकर विरोध किया जाएगा। दुबे ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र अहिरवार, परमानंद कटारिया, नवीन पांडे, अमृतलाल देवड़ा, कैलाश प्रजापत, हमीद खान, कुसुम नानेरिया, नीलम डोंगरे, अल्ताफ खान, पुष्पा जाधव, अंगूरबाला अहिरवार, महेश धनेलिया, सागर सराठे, एमडी अहिरवार, मालती अहिरवार, अजय परमार, प्रमोद राय, सपना गुर्जर, शोभा श्रीवास्तव, उमा जोशी, सलीम मंसूरी आदि उपस्थित रहे। 

Leave a reply