top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध गौवंश पर प्रतिबंध, परिवहनकर्ताओं पर जिलाबदर, रासुका की हो कार्रवाई

अवैध गौवंश पर प्रतिबंध, परिवहनकर्ताओं पर जिलाबदर, रासुका की हो कार्रवाई



गौमाता बचाओ धर्म बचाओ अभियान के प्रथम दिन तीन थानों में सौंपे ज्ञापन-आज भी करेंगे प्रदर्शन
उज्जैन। मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास और अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा गौमाता बचाओ धर्म बचाओं अभियान की शुरूआत गुरूवार से की। अभियान के तहत पुलिस थाना घटिया, थाना राघवी, थाना महिदपुर में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपे गये। ज्ञापन में अवैध गौवंश परिवहन रोकने, अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं पर जिलाबदर, रासुका की कार्यवाही करने के साथ महाकाल मंदिर परिक्षेत्र से मांस की दुकानें हटाने की मांग की। 
गौरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि 25 जुलाई से गौमाता बचाओ धर्म बचाओ अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत जिले भर में अवैध गौवंश परिवहन, ज्योतिर्लिंग परिक्षेत्र में मांस विक्रय को रोके जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। चरणबध्द रूप से ज्ञापन सौंपे जाएंगे। चौहान ने बताया कि राघवी थाना क्षेत्र के घोसला से ही सभी प्रकार के अवैध गौवंश परिवहन का कार्य होता है, इसी क्षेत्र से वाहन निकलते हैं। इसके बावजूद पुलिस राघवी द्वारा अवैध गोवंश परिवहन नहीं रोका जाता। जबकि यहीं से अवैध गौवंश परिवहन के वाहन शुरू होकर आगे इंगोरिया, बड़नगर, बदनावर तक जाते हैं। आखिर घोंसला से लेकर इन क्षेत्रों तक आने वाली 4-5 थानों की पुलिस इन माफियाओं पर इतनी मेहरबान क्यों है। पुलिस की इन्हें पकड़ने की इच्छाशक्ति खत्म हो गई या इन क्षेत्रीय पुलिस की माफियाओं से साठ गांठ है। सर्वाधिक अवैध गौवंश परिवहन करने वाले अपराधी राघवी थाना क्षेत्र से ही है इसकी पुष्टि पुलिस रिकार्ड से की जा सकती है। इसके बावजूद अपराधी लगातार वारदातें कर रहे हैं। मनीषसिंह चौहान, उपाध्यक्ष हरि माली, सोनू यादव, कृष्णा मालवीय, पवन बारोलिया, नंदराम मालवीय, टिंकू चंदेल, करण मालवीय, दीपक चौहान, लक्की मकवाना आदि ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि तत्काल ही राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम घोसला में अवैध गौवंश परिवहन, अवैध मांस विक्रय आदि अनैतिक कार्यों में संलग्न अपराधियों को सूचीबध्द कर इनके खिलाफ जिलाबदर, रासुका की कार्यवाही की जाए जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके। 
मनीष चौहान ने बताया कि 2016 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में 2 किलोमीटर तक मांस मदिरा प्रतिबंधित की गई थी इसके बावजूद खुलेआम मंदिर के आसपास मांस मदिरा का विक्रय हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि मंदिर परिक्षेत्र से 2 किलोमीटर के दायरे में मांस मदिरा का विक्रय तत्काल रोका जाये व पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही 2-3 दिन पूर्व बड़नगर पुलिस द्वारा अवैध गौवंश परिवहन के 2 वाहन पकड़े गये हैं इन दोनों वाहनों को राजसात किया जाकर वाहन चालक, वाहन स्वामी के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाये। 
आज नागदा मंडी थाने में देंगे ज्ञापन 
मनीष चौहान ने बताया कि गौमाता बचाओ, धर्म बचाओं अभियान के तहत आज 26 जुलाई को 11.30 बजे नागदा मंडी थाना प्रभारी को एसपी सचिन अतुलकर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

Leave a reply