नवरात्र के लिए दो माह पहले शुरू हुई दीपमालिका की बुकिंग
उज्जैन। शक्तिपीठ हरसिद्धि में शारदीय नवरात्र के लिए दीपमालिका की बुकिंग दो माह पहले से ही शुरू हो गई है। देश-विदेश के भक्त नवरात्र के नौ दिनों में दीपमालिका प्रज्वलित कराने के लिए मंदिर प्रशासन से संपर्क करने लगे हैं। इस बार 29 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी।
देश के 52 शक्तिपीठों में से एक माता हरसिद्धि के दरबार में भक्त मन्नत पूरी होने पर दीपमालिका प्रज्जवलित कराते हैं। नवरात्र में अधिक भक्तों को धर्मलाभ प्राप्त हो इसके लिए मंदिर प्रशासन सामूहिक रूप से दीपमालिका प्रज्वलित कराती है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2100 रुपए शुल्क लिया जाता है।
मंदिर प्रबंधक अवधेश जोशी ने बताया कि यूं तो भक्त सालभर ही दीपमालिका प्रज्वलित कराते हैं। वर्तमान में 16 दिसंबर 2019 तक की बुकिंग फुल है, लेकिन नवरात्र में एक साथ अधिक भक्तों को इसका लाभ दिया जाता है। नवरात्र की बुकिंग शुरू हो गई है। भक्त जब भी चाहें मंदिर कार्यालय में संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं।