top header advertisement
Home - उज्जैन << लायंस क्लब पदाधिकारियों ने लिया वृहद पौधारोपण का संकल्प

लायंस क्लब पदाधिकारियों ने लिया वृहद पौधारोपण का संकल्प



नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, खुले क्षेत्रों में कराएंगे पौधारोपण
उज्जैन। लायंस क्लब होली सिटी का नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह रविवार को देवास रोड स्थित शर्मा परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित लायंस क्लब के वरिष्ठ अधिकारियों ने वृहद पौधारोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया। खुले क्षेत्रों में व्यापक रूप से क्लब पदाधिकारी धरा को हरा-भरा करने के लिए कार्य करेंगे। 
 लायंस गवर्नर आरजी पाठक एवं सांसद अनिल फ़िरोजिया की अगुवाई में लायंस क्लब होलिसिटी का शपथ-ग्रहण समाहरो हुआ। जिसमे अध्य्क्ष अजेश कोठारी, सचिव सतीन दीसावल सहित कार्यकारणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर टी टी खालसा, भरत जैन, प्रवीण वशिष्ठ, सुशील पोरवाल, गजेन्द्र सर्राफ, संतोष घाटिया, वी के लड्ढा, सहित होलिसिटी के सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a reply