top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वामी प्रेमानंदजी महाराज का वेदमंत्रों से हुआ पुष्पाभिषेक

स्वामी प्रेमानंदजी महाराज का वेदमंत्रों से हुआ पुष्पाभिषेक



भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप किये पौधे वितरित
उज्जैन। डॉ. अवधेशपुरी महाराज के पावन सानिध्य में अवधेशधाम मक्सी रोड़ पर श्री गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े ही श्रध्दामय परिवेश में संपन्न हुआ। इस महोत्सव में ब्रज क्षेत्र के प्रसिध्द भजनानंदी संत अनंत श्री विभूषित स्वामी प्रेमानंद महाराज का पं. वासुदेव शास्त्री के आचार्यत्व में अनेक वैदिक ब्राह्मणों एवं नगर के वरिष्ठजनों द्वारा वेदमंत्रों से पुष्पाभिषेक किया गया। 
महाराजश्री ने वृक्षों को भगवान शिव का स्वरूप बताते हुए अपने भक्तों को आशीर्वाद के स्वरूप में पौधे वितरित किये जिसके द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान किया गया। गुरूपूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांन्हसिंह राठौर, बालकृष्ण उपाध्याय, पूर्व डिस्ट्रिक जन शशिमोहन श्रीवास्तव, अनिलसिंह चंदेल, हरदयालसिंह, हास्य कवि अशोक भाटी आदि नगर के गणमान्यजन मौजूद रहे। 

Leave a reply