112वें स्थापना दिवस पर पौधारोपण कर भेंट किया फर्नीचर
उज्जैन। बैंक ऑफ बड़ौदा क्षीरसागर शाखा उज्जैन द्वारा बैंक के 112वें स्थापना दिवस पर एकता कॉन्वेंट माध्यमिक विद्यालय मारुति गंज गोकुलधाम पिपली नाका वार्ड क्रमांक 2 में पौधारोपण कर छात्रों को बैठने के लिए 7 सेट फर्नीचर प्रदान कर बच्चों को मिठाई वितरित की गई।
अतिथियों ने मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था का परिचय देते हुए किशोर कुमार भाटी ने बताया कि 16 अप्रैल 2004 से समेकित शिक्षा केंद्र के रूप में संचालित विद्यालय में 21 दिव्यांग विद्यार्थी अध्यनरत थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रमणि चौरसिया, दीपेश सैनी, विशाल आर्य, शशांक तिवारी, आदित्य साहू, गजानंद रामी, गोपाल बागरवाल, रमेशचंद गेहलोत सहित समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में आभार संस्था प्रधान आशा भाटी ने माना।