राष्ट्रीय स्वर संधि अंताक्षरी आज, 20 टीमें लेंगी हिस्सा
उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा देशभर में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्वर संधि अंताक्षरी आज रविवार को महाकाल पैलेस पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन उज्जैन रीजन द्वारा आयोजित की जाएगी।
रीजन अध्यक्ष स्नेहलता सोगानी एवं सचिव दिग्वेश पाटनी ने बताया कि फेडरेशन द्वारा भारत के सभी रीजनों में अंताक्षरी संपन्न हो रही है। उसी के तहत उज्जैन रीजन के समस्त ग्रुप इस अंताक्षरी में भाग लेंगे। आज शाम को ठीक 7 बजे महाकाल पैलेस हीरा मिल चौराहे पर अंताक्षरी प्रारंभ होगी। मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के आशीष सूत वाले पधार रहे हैं। इस अवसर पर समस्त दर्शकों को भी आकर्षक पुरस्कारों के साथ अंताक्षरी में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। प्रथम पुरस्कार 31,000, द्वितीय 21000 तथा तृतीय 11000 के साथ ही जो भी टीम इसमें हिस्सा ले रही है सभी को रजत पदक प्रदत्त कर सम्मान किया जाएगा। इस अंताक्षरी में देवास, नीमच, रतलाम और उज्जैन सहित अन्य शहरों की 20 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में से क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल के लिए इंदौर में 27 जुलाई को अंताक्षरी खेली जावेगी।