top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन स्तंभ के पुनर्निमाण की स्वीकृति से जैन समाज में हर्ष

जैन स्तंभ के पुनर्निमाण की स्वीकृति से जैन समाज में हर्ष



बदनियति से स्तंभ तोड़ने से था आक्रोश, वहीं बनाने की स्वीकृति से जैन समाज ने माना मुख्यमंत्री के प्रति आभार
उज्जैन। बद नियति से शासन द्वारा स्वीकृत स्थान पर निर्माणाधीन जैन स्तंभ को नगर निगम ने बिना सूचना के शाम को 7ः30 बजे पुलिस छावनी बना कर तोड़ दिया जिसके विरोध में सकल जैन समाज जबलपुर में सड़कों पर उतरा। समाज के लोगों ने धरना दिया आंदोलन किया। इससे प्रभावित होकर विधायक सक्सेना ने विधानसभा में प्रश्न उठा कर तत्काल कार्यवाही का निवेदन प्रेषित किया इससे प्रदेश सरकार ने उस स्तंभ को उसी स्थान पर पुनर्निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस समाचार से सकल दिगंबर जैन समाज में हर्ष व्याप्त है। 
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संयुक्त महासचिव जंबू जैन धवल ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष के जैन समाज ने मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद प्रेषित किया। अतिरिक्त महासचिव देवेंद्र कांसल, प्रदीप झंझरी, जीवंधर जैन, ललित बड़जात्या, नितिन डोशी, अभिषेक विनायका, कमल मोदी, प्रकाश कासलीवाल, वीरबाला कासलीवाल, स्नेहलता सोगानी, शकुन कुंभराज, पंकज जैन, जीवन जैन, रमेश कासलीवाल, विपिन पाटनी, ललिता कासलीवाल, नीता धवन, शकुन कुंभराज, दिग्वेश पाटनी, मनीष जैन, डॉ. सीके कासलीवाल सहित संपूर्ण समाजजन ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वीकृत स्थान पर बन रहे स्तंभ को तोड़ने वाले दोषी अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की। 

Leave a reply